दुकान में सेंधमारी कर चोरी करने वाले आरोपी अजय की जमानत खारिज कर न्यायालय ने भेजा जेल
थांदला (कादर शेख) - न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रितु श्री गुप्ता ने फरियादी सुरेंद्र की दुकान में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को जेल भेजा।मीडिया सेल प्रभारी थांदला वर्षा जैन ने बताया कि दिनांक 11/07/2020 की रात्रि को मेघनगर स्थित रंभापुर रोड पर फरियादी सुरेंद्र की सीमेंट की दुकान की छत पर छेद करके दुकान के अंदर घुस कर दुकान का दराज तोड़कर उसमें रखे ₹3000 आरोपी अजय पिता दिनेश बसोर निवासी मेघनगर अपने दो साथी के साथ चुरा कर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मेघनगर द्वारा अपराध क्रमांक199/2020 धारा 457,380भादवी के अंतर्गत अपराध कायम किया गया। पुलिस द्वारा आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक निरोध में न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी की ओर से जमानत आवेदन न्यायालय में पेश किया गया।न्यायालय ने आरोपी द्वारा प्रस्तुत जमानत आवेदन को खारिज करते हुए आरोपी को न्यायिक निरोध में जिला जेल झाबुआ भेजा । राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।
Tags
jhabua