थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न | Thana parisar main shanti samiti ki bethak sampann

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

पुलिस देश भक्ति जन सेवा के लिए 24 घंटे ड्यूटी देती हैं


थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - थाना प्रांगण में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान ने द्वारा की गई। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में तेजी से बढ़ रहे  कोरोना माहामारी से केसे बचाव किया जाए ओर केसे बचे इस पर भी चर्चा की गई। मेघनगर थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान ने कहा कि दुकानदारों को इतना समझाने के बाद भी दुकाने खोल कर दुकानदारी कर रहे है ओर दुकानों के आगे भीड़ लगा रहे हैं। पुलिस जब कानून के दायरे में रहते हुए कानूनी कार्यवाही करती है तो पता नहीं किस-किस के फोन आ जाते है ओर फोन की घंटियां खनखनाने लगती है ओर फिर पुलिस पर दबाव बनाया जाता है। पुलिस करे तो क्या करें हमारा भी परिवार है फिर भी हम देश भक्ति जन सेवा के लिए 24 घंटे ड्यूटी देते हैं।


इस अवसर पर कवि व पत्रकार निसार पठान ने अपनी कविता के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश दिया मेघनगर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक में आगामी त्योहारों को लेकर अनेक मुद्दों पर बात की गई। शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान, एसआई मालीवाड़, एस आई चौहान, नगर परिषद सीएमओ विकास डावर, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भंडारी, विमल जैन, सलीम शेरानी, निलेश भानपुरिया, रहीम शेरानी, निसार पठान, भूपेंद्र बरमंडलिया, प्रेम सिंह बसोड, फारुख शेरानी,  जाकिर शेख, मनीष नाहटा  आदि पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post