सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में श्री गोवर्धन गौशाला में महिलाओं ने वटवृक्ष के लगाए फेरे
बरमंडल (मनोहर गुगावन) - सावन का महीना और पानी की लुकाछिपी से जहां एक ओर कृषक वर्ग आकाश की ओर टकटकी लगाए बैठा हुआ है वहीं महिलाएं धार्मिक भाव से ओतप्रोत होकर भूत भावन भगवान भोलेनाथ और श्रीहरि के भक्ति में लगी हुई है आज पतित पावन तिथि सावन मास की अमावस्या पर महिलाओं ने गौ माताओं की सेवा करते हुए भगवान शिव से आह्वान किया कि सूखे रिते पड़े खेतों में पानी की बौछारें पड़ जाए और एक बार फिर से मृतप्राय पौधे जीवित हो जाए वटवृक्ष के फायदे लगाते हुए संकल्प के साथ महिलाओं ने मां अन्नपूर्णा माता का पूजन किया और मां से आह्वान किया कि अच्छी वर्षा के साथ कोविड-19 कोरोना क्षेत्र से समाप्त हो एवं क्षेत्र के लोग इस महामारी से सुरक्षित हो जाएं वही महिलाओं ने अपनी मन्नत को धारण करते हुए वट वृक्ष के फेरे लगाते हुए ऋतु फल एवं पंचमेवा खारक बादाम काजू एवं अन्य सामग्री 108 के क्रम से प्रसादी के रूप में वितरित की एवं इंद्रदेव से अच्छी वर्षा हेतु प्रार्थना की।
Tags
dhar-nimad