सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में श्री गोवर्धन गौशाला में महिलाओं ने वटवृक्ष के लगाए फेरे | Somvati amavasya ke uplaksh main shri govardhan goshala main mahilao ne

सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में श्री गोवर्धन गौशाला में महिलाओं ने वटवृक्ष के लगाए फेरे

सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में श्री गोवर्धन गौशाला में महिलाओं ने वटवृक्ष के लगाए फेरे

बरमंडल (मनोहर गुगावन) - सावन का महीना और पानी की लुकाछिपी से जहां एक ओर कृषक वर्ग आकाश की ओर टकटकी लगाए बैठा हुआ है वहीं महिलाएं धार्मिक भाव से ओतप्रोत होकर भूत भावन भगवान भोलेनाथ और श्रीहरि के भक्ति में लगी हुई है आज पतित पावन तिथि सावन मास की अमावस्या पर महिलाओं ने गौ माताओं की सेवा करते हुए भगवान शिव से आह्वान किया कि सूखे रिते पड़े खेतों में पानी की बौछारें पड़ जाए और एक बार फिर से मृतप्राय पौधे जीवित हो जाए वटवृक्ष के फायदे लगाते हुए संकल्प के साथ महिलाओं ने मां अन्नपूर्णा माता का पूजन किया और मां से आह्वान किया कि अच्छी वर्षा के साथ कोविड-19 कोरोना क्षेत्र से समाप्त हो एवं क्षेत्र के लोग इस महामारी से सुरक्षित हो जाएं वही महिलाओं ने अपनी मन्नत को धारण करते हुए वट वृक्ष के फेरे लगाते हुए ऋतु फल एवं पंचमेवा खारक बादाम काजू एवं अन्य सामग्री 108 के क्रम से प्रसादी के रूप में वितरित की एवं इंद्रदेव से अच्छी वर्षा हेतु प्रार्थना की।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News