शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ग्राम रक्षा समिति की बैठक सम्पन्न | Social distancing ka palan karte hue gram raksha samiti ki bethak sampann

शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ग्राम रक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ग्राम रक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

खमारपानी (राजेन्द्र जाम्बोलकर) - बिछुआ थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी खमारपानी मे एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देश अनुसार एवं जिला प्रमुख शेषराव लाडे के नेत्रत्व मे शोसल डिस्टेनसी का पालन करते हुये ग्राम रक्षा समिति की बैठक रखी गई। जिसमे जिला प्रमुख शेषराव लाडे द्रारा खमारपानी के ग्राम रक्षा समिति  के सदस्यों को सक्रिय करने सुझाव दिये गये । वही आगामी त्योहारों को देखते हुये और ग्राम में सुरक्षा व्यवस्था एवं कोरोना संकट काल मे कैसे अपनी ड्यूटी करे इस पर उचित दिशा निर्देश दिया गया और खमारपानी, सावरी, धनेगाव और कढ़ैया मे नये सुरक्षा समिति के सदस्यो का गठन किया गया, और सभी सदस्यो से अपील किया गया की जो ग्राम रक्षा समिति के आई डी कार्ड दिया गया है। उसका कही भी दुरुपयोग न करे और सामाजिक  कर्यो मे पुर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ हमेसा सक्रिय रहे। वही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुश्री कविता पटले ने बताया की क्षेत्र बडा है और क्षेत्र मे कही भी अवैध रुप से जुआ,सट्टा एव शराब का कारोबार चलता हो तो पुलिस को सुचित करे और पुलिस की साहयता कर  ग्राम की रक्षा एवं सामाजिक कार्यो मे  हमेशा सक्रिय रहे। बैठक मे जिला प्रमुख शेषराव लाडे, चौकी प्रभारी कविता पटले,  नन्हे सिंग, विजय पराडकर रक्षा समिति सदस्य निक्की विश्वकर्मा,निकेश नुन्हारे अब्दुल खान,महेश गोदेवार ,पवन बिसने,ललित गुप्ता,भीम बिसने एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News