हरियाली अमावस्या के अवसर पर मातृ शक्ति द्वारा पौधा रोपण किया गया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - आज सरस्वती उपवन में हरियाली अमावस्या के अवसर पर मातृ शक्ति द्वारा अमलताश,अंजन, नीम, पीपल 200 पोधो का रोपण किया । इस अवसर पर मनोज पिता कैलाश चोपड़िया एवं उनकी अर्धांगनी दुर्गा मनोज द्वारा अपने वार्षिक व्यापार से बचत कर सार्वजनिक कार्य मे दान हर वर्ष करते है इसी श्रृंखला में इस वर्ष इन्होंने 21000 की दान राशि सरस्वती उपवन की समिति को प्रदान किये।
Tags
badwani