श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में उद्योग मंत्री राजवर्द्धनसिंह दत्तीगांव का हुआ आगमन | Shri mohan kheda mahatirth main udyog mantri rajvardhan singh dattiganv ka hua agman

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में उद्योग मंत्री राजवर्द्धनसिंह दत्तीगांव का हुआ आगमन

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में उद्योग मंत्री राजवर्द्धनसिंह दत्तीगांव का हुआ आगमन

राजगढ़ (संतोष जैन) - म.प्र. 18 जुलाई 2020 । श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में मध्यप्रदेश शासन में केबिनेट उद्योग मंत्री का दायित्व प्राप्त करने के बाद प्रथम बार माननीय श्री राजर्द्धनसिंह जी दत्तीगांव का आगमन हुआ । श्री दत्तीगांव ने जिन मंदिर व दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर व आचार्य श्री विद्याचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर के दर्शन वंदन शासन की गाईड लाईन की पालना करते हुये किये ।
श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में उद्योग मंत्री राजवर्द्धनसिंह दत्तीगांव का हुआ आगमन

तत्पश्चात् तीर्थ पर विराजित वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. व मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. से आशीर्वाद प्राप्त किया व तीर्थ विकास, प्रदेश के उद्योग विकास, गौशाला में गायों सम्बन्धित विस्तृत चर्चा की । इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट की और से मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, मंत्रणासमिति सदस्य दिलीप भण्डारी व महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता आदि ने मंत्री जी का बहुमान किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post