श्रद्धालुओं ने बोल बम के जयकारे के साथ शुरु की पद यात्रा | Shraddhalu ne bol bam ke jaykare ke sath shuru ki pad yatra

श्रद्धालुओं ने बोल बम के जयकारे के साथ शुरु की पद यात्रा

श्रद्धालुओं ने बोल बम के जयकारे के साथ शुरु की पद यात्रा

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जनपद मुख्यालय समनापुर स्थित मां कल्याणी दरबार में शुक्रवार को माता की आराधना की गई। पूजन अर्चन के बाद सुबह भक्तों ने समनापुर से पद यात्रा शुरू की जो अमरकंटक जलेश्वर धाम तक जाएगी। पद यात्रा गाड़ासरई, गोरखपुर, करंजिया होते हुए अमरकंटक धाम पहुंचेगी। पद यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी भक्तों द्वारा किया जायेगा।

श्रद्धालुओं ने बोल बम के जयकारे के साथ शुरु की पद यात्रा

पद यात्रा में मनीष बर्मन, अतुल साहू,नर्मदा शुक्ला,अज्जू रजक, क्षितिज संत,विनोद बर्मन, राकेश रजक,तुषार शुक्ला, ध्रुव राय,राकेश बनवासी,नर्मदा मेहरा,आशीष तिवारी, शुभम् रजक,निरंजन बनवासी,राजुल जैन,राधे यादव,मनोज यादव,सोनू बर्मन,मोनू बर्मन एवं  चन्द्रप्रकाश साहू शामिल हैं। 6 जुलाई से शुरू हुए सावन माह में रोज धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। वहीं सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक के साथ ही विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post