शांति समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण से बचने का मुद्दा छाया रहा | Shanti samitiki bethak main corona sankramanse bachne ka mudda chaya raha

शांति समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण से बचने का मुद्दा छाया रहा
  ‌              
शांति समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण से बचने का मुद्दा छाया रहा

दमुआ (रफीक आलम) - आने वाले  सभी धार्मिक,पर्व को अपने घरो मे ही रहकर मनाये जाने के गृह विभाग के निर्देशानुसार थाना दमुआ मे शान्ति समीति की बैठक का आयोजन किया गया,जहां थाना क्षेत्र के हर वरिष्ट कनिष्ठ नागरिको जन प्रतिनिधियो और पत्रकारो ने उपस्थित होकर आगामी त्यौहार क्रमशः ईद रक्षा बंधन, भुजलिया, मौहर्रम व गणेश उत्सव को शारीरिक दूरी के नियमो का पालन कर अपने अपने घरो मे ही रहकर उक्त पर्वो को मनाने की बात मानी।


इस महत्वपूर्ण बैठक मे कोरोना महामारी के लगातार बढ रहे मरीजो की संख्या के मद्देनजर सभी ने उक्त महामारी से बचाव व रोकथाम के सभी अनिवार्य बिन्दुओ पर स्वयं भी और अपने करीबियो को भी पालन करने करवाने का संकल्प लिया गया,इस बैठक   मे नायब तहसील दार आशीष उपाध्याय, नगर निरिक्षक डीएसपी राहुल कटरे व न०पा०के मुख्य अधिकारी डी.पी. खान्डेलकर, वन परिक्षेत्राधिकारी एस.के. त्रिपाठी एवं सभी धर्म के पदाधिकारी, समाज सेवी,बुध्दजीवीऔर जनप्रतिनिधियों  समेत पत्रकार गण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News