30 जुलाई से 4 अगस्त तक शहर के सभी बाजार पूरी तरह खुलेंगे - मोघे
इंदौर (अली असगर बोहरा) - भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि पिछले दिनों हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 30 जुलाई से 4 अगस्त तक इंदौर शहर के सभी बाजारों को पूरी तरह से खोला जाएगा। आपदा प्रबंधन समूह ने अपील की है कि इस दौरान जो भी व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर शुगर आदि गंभीर बीमारियों के मरीज हैं वह संभव हो तो बाहर ना निकलें। श्री मोघे ने कहा कि शहर के विभिन्न बाजारों के संगठनों ने स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने और खरीददारों को मास्क लगवाने की जवाबदारी ली है । व्यापारियों से कहा गया है कि जो लोग बिना मास्क के सामान खरीदने आएं उन्हें बिल्कुल सामान नहीं दिया जाए । श्री मोघे ने कहा कि अब इंदौर की जनता को अपनी जवाबदारी निभाना है कि वह इस काल में कितनी सतर्कता रख सकते हैं।