शहर काँग्रेस ने फिर लिखा कलेक्टर को धार्मिक स्थल खुलवाने के लिए पत्र | Shahar congress ne fir likha collector ko dharmik sthal khulwane

शहर काँग्रेस ने फिर लिखा कलेक्टर को धार्मिक स्थल खुलवाने के लिए पत्र


इंदौर। शहर में बाजार खुल चुके हैं, छप्पन दुकान से लेकर शॉपिंग मॉल तक खुलने की अनुमति दे दी गयी है।लेकिन धर्मस्थलों को अभी तक नहीं खोला गया है।शहर काँग्रेस कमेटी ने शहर में धर्म स्थल खोलने की फिर से मांग की है।पिछले दिनों भी इसी तरह की मांग कांग्रेस कर चुकी है।शहर कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता भँवर शर्मा,जौहरमानपुरवाला,संजय बाकलीवाल, इम्तियाज बेलीम और सत्यनारायण सलवाड़िया ने  बताया कि दिनांक 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है।लेकिन लॉक डाउन के बाद से बंद हुए मन्दिरों को फिर से पत्र लिखकर खोलने की माँग की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने पत्र में कलेक्टर श्री मनीष सिंह से कहा कि 27 जून को काँग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आपसे मिला था और इंदौर के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए ज्ञापन दिया था। विनय बाकलीवाल ने कहा कि शहर काँग्रेस ने सांसद शंकर लालवानी को भी धार्मिक स्थल खुलवाने के लिए इस पर संज्ञान लेने के लिए पत्र लिखा था। लेक़िन अभी तक इस पर शासन प्रशासन ने किसी प्रकार को कोई निर्णय नहीं लिया है।उन्होंने बताया 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा हिंदू धर्म का सबसे बड़ा आस्था का त्यौहार है। और दूसरे दिन जस श्रावण मास चालू हो रहे है,और श्रावण मास में मंदिरों में जाने के अधिक महत्व होता है। इस हेतु शहर के सभी मंदिरों को शीघ्र खोले जाए।शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने पुनःकलेक्टर से मांग की है,की शीघ्र इंदौर के धार्मिक स्थल खोले जाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post