एसडीएम गर्ग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु दिया चालानी कार्रवाई का आदेश
नगर में बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर हो रही निरंतर चालानी कार्यवाही
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - नगर में दिनांक 22.07.2020 बुधवार को पेटलावद अनुविभागीय दंडाधिकारी गर्ग जी द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु नगर परिषद पेटलावद व सीओ जनपद पंचायत को एक आदेश पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है कि पेटलावद नगर व ग्राम पंचायतों में आमजन को पूर्व में ही जागरूकता अभियान चलाकर सूचित किए जाने के बावजूद प्रायः बिना माक्स के घूमते हुए देखे जा रहे हैं, आदेश का कड़ाई से पालन कराए जाने हेतु आप अपने-अपने अधीनस्थ के साथ प्रत्येक चौराहे पर खड़े होकर बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए प्रत्येक त्रुटिकर्ता से 100 रुपये का चालान काटा जावे तथा उन्हें उसी समय मार्क्स वितरण किया जावे। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है त्योहारों में उमड़ने वाली भीड़ द्वारा लापरवाही नहीं हो इस हेतु प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमों का पालन आम जनता तथा व्यापार करना आवश्यक है इस हेतु
उक्त चालानी कार्यवाही प्रतिदिन दोपहर 1:00 से शाम 4:00 तक नियमित जारी रखना अनिवार्य है ।
ताकि लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता लाई जा सके एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सकें।
चालानी कार्रवाई आदेश उपरांत पेटलावद एसडीएम गर्ग जी, तहसीलदार जितेंद्र जी अलावा, उप तहसीलदार भिंडे जी द्वारा नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ बस स्टैंड, गांधी चौक, मुख्य बाजार पर लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत तथा बिना मार्क्स पर होने पर चालानी कार्यवाही की गई ।
0 Comments