सावन महीने के चौथे सोमवार पर चमत्कारी शिव मंदिर पर भक्तों द्वारा की जा रही पूजा अर्चना | Savan mahine ke chouthe somvar pr chamatkari shiv mandir pr bhakto

सावन महीने के चौथे सोमवार पर चमत्कारी शिव मंदिर पर भक्तों द्वारा की जा रही पूजा अर्चना


सावन महीने के चौथे सोमवार पर चमत्कारी शिव मंदिर पर भक्तों द्वारा की जा रही पूजा अर्चना

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- हिंदू शास्त्र के अनुसार सावन का महीना सबसे पवित्र माना जाता है सावन महीने में हिंदू धर्म के लोग पूजा अर्चना  तपस्या उपवास तथा भक्ति करते हैं,

 पवित्र सावन महीने में भगवान शंकर की आराधना की जाती है, पेटलावद नगर  में भक्तों के द्वारा  सावन मास के चौथे सोमवार पर नगर के सभी भोलेनाथ के मंदिरों में सुबह से ही शासन के निर्देशानुसार भक्तों के द्वारा भोलेनाथ के दर्शन तथा पूजा अर्चना  की जा रही  हैं,
  

पेटलावद नगर  के थांदला रोड पर स्थित माधव कॉलोनी में भोलेनाथ का एक शिव मंदिर है, भक्तों द्वारा बताया गया कि यह मंदिर  बहुत ही चमत्कारी मंदिर है, शिव मंदिर के पंडित अशोक जी रामावत द्वारा शिव मंदिर में प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती है उन्होंने बताया कि सुबह से ही इस चमत्कारी शिव मंदिर में भक्तों का आगमन शासन के निर्देशानुसार हो रहा है सावन महीने के प्रत्येक सोमवार पर भोलेनाथ का अलग-अलग श्रृंगार किया जाता है, सावन सोमवार का एक अलग और विशेष महत्व होता है इस सोमवार भोलेनाथ स्वयं अप्रत्यक्ष रूप से भक्तों को दर्शन देते हैं भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं

Post a Comment

0 Comments