सांसद श्री डामोर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक झाबुआ-रतलाम क्षेत्र सांसद गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन, नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल, पूर्व विधायकद्वय नागरसिंह चौहान, माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, नपा उपाध्यक्ष मकू परवाल सहित अन्य गणमान्य सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि जिले में कोरोना मरीजों की बढती संख्या के मद्देनजर 15 जुलाई 2020 तक टोटल लॉक डाउन रखा जाए। साथ ही हाट बाजार भी बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सांसद श्री डामोर ने जिलेभर में प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें इसके लिए व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों आदि से चर्चा करते हुए मास्क के उपयोग एंव सोषल डिस्टेन्सींग का पालन अनिवार्य कराए जाने संबंधित विषेष प्रयास किये जाने के निर्देष दिए। बैठक में तय किया गया कि गुजरात की ओर से आने वाले मार्गों पर परिवहन साधनों पर रोक एवं आने-जाने वालों की पूर्व की तरह स्वास्थ्य जांच हेतु तत्काल पुनः स्वास्थ्य जांच चौकीयां स्थापित की जाकर पूर्ववत प्रकिया प्रारंभ की जाए। इसमें स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व अमले की तैनाती की जाए। बाइक एवं अन्य परिवहन माध्यम से गुजरात आने-जाने वालों की स्वास्थ्य जांच की जाए। साथ ही आमजन को कोरोना बचाव संबंधित उपयोग के लिए जनजागरूक भी किया जाए। बैठक में तय किया गया कि ग्राम स्तर पर मैदानी अमले को पुनः सक्रिय करके पंचायत एवं ब्लॉकवार पर लॉक डाउन दिषा निर्देषों एवं कोरोना से बचाव के उपाय हेतु विषेष प्रयास पुनः प्रारंभ किये जाए। कोरोना केरियर्स की संभावना के मद्देनजर जिले में अन्यत्र जिलों से आने वाले फूटकर व्यापारी (जैसे फल, सब्जी, अन्य खाद्य सामग्री आदि बैचने वालों) पर कुछ दिनों के लिए प्रतिबंध किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही जिले के समस्त प्रवेष मार्गों पर स्वास्थ्य जांच चौकी के माध्यम से प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच, ट्रेवल हिस्ट्री ली जाए। बैठक में संकट प्रबंधन समूह सदस्यगण ने भी जिले में कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने हेतु किये जाने वाले प्रयासों के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में पीएमकेएव्हाय योजना, किसान सम्मान निधि की प्रगति की समीक्षा करते हुए किसानों को उक्त योजना से जोडने हेतु शत प्रतिषत प्रगति सुनिष्चित करने संबंधित दिषा निर्देष दिए। बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, खाद वितरण की प्रगति की समीक्षा की गई। उक्त बिन्दु पर सांसद श्री डामोर ने जिले में सोसायटी संचालन में कोताही बरतने वाले प्रबंधकों पर कार्रवाई संबंधित निर्देष दिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने की आवष्यकता है। बैठक में सांसद श्री डामोर ने जिले में कोरोना से बचाव, कंटेन्मेंट एरिया एवं कोरेन्टाइन के महत्व से आमजन को जागरूक करते हुए उसके महत्व की जानकारी सहज माध्यम से पहुंचाने संबंधित दिषा निर्देष दिए। उन्होंने किल कोरोना अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिले में कोरोना मरीजों की स्थिति, कंटेन्मेंट एरिया बनाए जाने तथा कोरोना से बचाव संबंधित उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।
Tags
alirajpur