संपूर्ण लॉकडाउन के अंतर्गत प्रशासन की कार्यवाही तथा प्रताड़ना से आम जनता में जबरदस्त आक्रोश
क्या हो सकता है, प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद तहसील अधिकारियों द्वारा कोरोनावायरस संपूर्ण लॉक डाउन के अंतर्गत रविवार को नियम अनुसार की जा रही चालानी कार्रवाई से आम जनता को किया जा रहा परेशान, आम जनता का कहना है कि आवश्यक कार्यों से बाहर बैठे या व्यक्ति को आवश्यक कार्य हेतु बाहर निकलने पर किया जा रहा प्रताड़ित, आम जनता में जबरदस्त आक्रोश,
आम जनता का कहना है कि यह अधिकारी बेवजह अनावश्यक रूप से अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं जिससे आम जनता अपने आवश्यक कार्य नहीं कर पा रहे हैं तथा आम जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है,
आम जनता का कहना है कि उक्त अधिकारी बाजार में आवश्यक कार्य से कोई नागरिक जाता है तो उस व्यक्ति को वह किसी अन्य गांव में छोड़ कर आ जाते हैं इस तरह का कृत्य किसी बड़े अधिकारी को शोभा नहीं देता है तथा इस तरह के कार्य से आम जनता पूरी तरीके से विरोध करती है तथा आम जनता में बड़ा आक्रोश है, जन आक्रोश के चलते क्या हो सकता है प्रशासनिक बदलाव,
Tags
jhabua