लापरवाही रंग लाई, नगर मे निकला एक कोरोना पोसिटिव | Laparwahi rang lai nagar main nikla ek corona positive

लापरवाही रंग लाई, नगर मे निकला एक कोरोना पोसिटिव 


आजाद नगर। (अल्केश शाह) - नगर मे पिछ्ले कई दिनो से लोगो को लगता  था की हम तो आजाद नगर के वाशी हे, कोरोना से आजाद ही रहेगे, न मास्क,न पर्याप्त दुरी का ध्यान  ना ही  सेनेटाइजर का उपयोग ।नतीजा जिसका डर था,वही हुआ।आजाद कुटिया के पास रहने वाले एक युवा जो ठेकेदारी का काम करता था,उसको सर्दी की शिकायत थी,एहतियात के तौर पर उसका सेमपल लिया था,ओर आज सुबह उसकी रिपोर्ट पोसिटिव आई हे ।फिलहाल स्वास्थय विभाग की पूरी टीम उसके घर पहुच कर उसे अलीराजपुर के जिला चिकित्सालय के आईसोलेसन  वार्ड मे भर्ती करा दिया गया हे।

Post a Comment

Previous Post Next Post