सादलपुर में हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान
पतंजलि योग समिति, एवं आदर्श नवदूर्गाउत्सव समिति सादलपुर ने कोरोना योद्धाओं का नागरिक अभिनंदन किया
सादलपुर (अनिल परमार) - पुलिस थाना सादलपुर के कोरोना योद्धाओं के सम्मान में संकट मोचन हनुमान मंदिर पर शोशलडिस्थेन्सिग का पालन करते हुए सादे समारोह में लाक डाउन अवधि में सौहार्द पूर्ण तरीके से मुस्तेदी के साथ सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं का नागरिक अभिनंदन पतंजलि योग समिति जिला धार, आदर्श नवदूर्गा एवं दशहरोत्व समिति सादलपुर,आदर्श रामायण मण्डल सादलपुर, संकट मोचन हनुमान मंदिर भक्त मण्डल सादलपुर के द्वारा टी आई पवन कुमार सिंघल ,उप निरीक्षक अशोक कुमार लहरी,ए एस आई ओंकार लाल पटेल, रमेशचन्द्र रघुवंशी, यशपाल सिंह चौहान प्रधान आरक्षक कमलेंद्र दिक्षित,मोहन जाट सहित समस्त स्टाॅफ थाना सादलपुर का नागरिक अभिनंदन करते हुए सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो भेंट किया गया। संकट मोचन हनुमान जी का चोला चढ़ाया गया टीआई सिंघल ने सपत्नीक पूजा अर्चना की चांदी का छत्र चढ़ाया गया महा आरती की।
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा,आदर्श रामायण मण्डल सादलपुर के अध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह चौहान,विनोद सेठ,पुनमचन्द जाधव, भगवान सिंह वर्मा, भोमसिंह पटवारी, आनंदीलाल पटेल,सुरेश पटेल, अनिल कुमार जैन,दामोदर व्यास , संजय सोलंकी सहित नागरिकों ने कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए अभिनन्दन किया। रामभरोसे वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सादलपुर की जनता एवं पुलिस थाना परिवार का जबसे थाना की स्थापना हुई तब से सहयोगात्मक तालमेल रहा है। आगे भी बना रहेगा। इस अवसर पर राकेश नर्सरी के द्वारा टी आई सिंघल को नीम ओर गिलोय के पौधे भेंट किए गए जिनका वृक्षारोपण थाना परिसर में किया गया ।संचालन रामभरोसे वर्मा ने किया आभार लोकेन्द्रसिंह चौहान ने माना।
Tags
dhar-nimad