जिलें की कोरोना ताजा अपडेट – 68 कोरोना मरीजों में स्वस्थ्य होने का प्रतिशत 38% से ज्यादा | Jile ki corona taza update

जिलें की कोरोना ताजा अपडेट – 68 कोरोना मरीजों में स्वस्थ्य होने का प्रतिशत 38% से ज्यादा

जिलें की कोरोना ताजा अपडेट – 68 कोरोना मरीजों में स्वस्थ्य होने का प्रतिशत 38% से ज्यादा

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले में बीते दो सप्ताह बहुत भयावह रहे कोरोना मरीजों में एक के बाद एक इजाफा हुआ है। हालांकि यहाँ कोरोना घातक नही है। यही कारण है कि अब तक 68 पॉजिटिव केस में से दो की मौत होने के बाद 26 मरीज ठीक हो चुके है जबकि वर्तमान में 40 केस एक्टिव है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस बारिया व इंचार्ज डॉ. सावन चौहान ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इन 40 एक्टिव केस में पिछले 24 घंटे में 7 नए पॉजिटिव प्रकरण आये है। सभी विशेषज्ञ डॉक्टर्स की निगरानी में ईलाज हेतु भर्ती है। उन्होंने बताया कि जिलें में अभी तक लिए 2429 सैंपल लिए जा चुके है, वही 1942 को होम क्वारेनटाइम किया गया है। एक राहत भरी खबर यह भी है कि शनिवार को एक भी सेम्पल नही लिया गया है।

*थांदला में निजी डॉक्टर को किया कोरन्टीन*


थांदला में कोरोना संक्रमित सामाजिक व्यक्ति के सम्पर्क में आने से होम कोरन्टीन कर कोरोना सेम्पल लिये गए है। थांदला बीएमओ के परस्ते ने बताया कि नगर के 4 केस पॉजिटिव है जिनमें एक विभाग का स्वास्थ्य कर्मी व दो एम जी रोड़ के पडौसी व्यापारी व होली चौक का एक युवा है। बाकी सभी रिपोर्ट नेगवटिव आई है। उन्होंने बताया कि अभी 30 रिपोर्ट और आना शेष है।

Post a Comment

Previous Post Next Post