पोखरण रेंज में गूंजी धनुष तोप परीक्षण हुआ सफल | Pokhran range main gunji dhanush top parikshan hua safal

पोखरण रेंज में गूंजी धनुष तोप परीक्षण हुआ सफल

नहर में बालक और नदी में किशोर की डूबने से मौत

पोखरण रेंज में गूंजी धनुष तोप परीक्षण हुआ सफल

जबलपुर (संतोष जैन) - सेना को धनुष तोप की दूसरी शिप देने से पहले राजस्थान के पोखरण रेंज में उसका परीक्षण किया गया यह परीक्षण सफल रहा गन कैरिज फैक्ट्री  जीसीएफ में तैयार की गई धनुष तोप मैं कुछ नए कल पौधे लगाए गए थे जिन्हें फायरिंग के दौरान परखा गया  पहले की तरह बराबर काम किया इसकी रिपोर्ट भी  जीसीएफ के साथ ही सेना के पास भेजी गई है इस बीच जो टीम परीक्षण की प्रक्रिया के लिए जबलपुर से पोकरण गई थी वापस आ गई है जल्द ही तो फिर लौटेगी 38 से 40 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली 155mm 45 कैलिबर धनुष तोप में हाल में कुछ नए कलपुर्जे लगाए गए थे इससे पहले स्वदेशी इंजन लगाकर उसका परीक्षण किया गया था उसमें भी प्रबंधन को सफलता हाथ लगी थी 

 नहर में बालक और नदी में किशोर की डूबने से मौत

जिले के पनागर और बरेला में दो हादसों में नहर में 9 वर्षीय बालक और गोमुख गौर नदी में डूबकर 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई पनागर पुलिस के अनुसार मझगवां कॉलोनी निवासी रोशन रजक ने बताया कि वह सुबह 10:00 बजे मौसी के बेटे अनु के साथ नहर के पास बकरी चराने गया था अनु को प्यास लगी तो उसे घर जाने के लिए कहा कुछ देर बाद वह भी घर लौटा वहां अनु नहीं पहुंचा था उसे दोपहर में तलाशते हुए नहर के पास पहुंचा तो वहां अनु की चप्पल पड़ी थी अन्नू का शव नहर में उतरता मिला शोर सुनकर छोटे भाई करण ने शव को निकाला गोमुख गौर नदी में नहाते समय डूबकर महिला थाने में उमरिया पुरानी गांव निवासी गगन दुबे ने सूचना दी कि उस का भांजा निवासी उपाध्याय शुक्रवार को शादी पुष्पेंद्र उपाध्याय अभिषेक पटेल के साथ गोमुख गौर नदी नहाने गया था तभी अचानक गहरे पानी में चला गया शोर सुनकर जब तक उसे निकाला गया वह बेहोश हो चुका था उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post