पीथमपुर सर्विस रोड की हालत हुई बद से बदतर | Pithampur service road ki halat hi bad se badtar

पीथमपुर सर्विस रोड की हालत हुई बद से बदतर

पीथमपुर सर्विस रोड की हालत हुई बद से बदतर

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - महू घाटाबिल्लोद  सर्विस रोड  की हालत जर्जर हो गई है। हालत बहुत ही खराब है ।रोड पूरा जर्जर हो गया है ।जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कई बार प्रशासन को राजनेताओं नागरिकों एवं पार्षदों  ने शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ।अब बरसात होने की वजह से छोटे छोटे गड्ढे अब  बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं  जिसमें पानी भर गया  है। आए दिन घटनाएं घटती रहती है । कई लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं चार पहिया  , दो पहिया वाहनो में भी टूट-फूट हो रही है। लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है ।सर्विस रोड की हालत बद से बदतर हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post