निगम अधिकारियों को 25-25 स्पॉट फाइन प्रतिदिन बनाने का दिया गया लक्ष्य
लक्ष्य पूरा करने के लिए लोगों के साथ निगम अधिकारी कर रहे हैं जोर जबरजस्ती
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - नगर निगम के सीएसआई एआरओ झेडओ इन दिनों इस बात को लेकर काफी परेशान हैं कि दिन भर में उन्हें मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के 25 स्पॉट फाइन आवश्यक रूप से बनाने हैं। यह निगम अधिकारी दिन भर अपना लक्ष्य पूरा करने में ही लगे रहते हैं । इसके चलते यह दूसरा काम नहीं कर पाते हैं। इन दिनों पहले ही लगातार लॉक डाउन के चलते आम आदमी की हालत खराब है । उस पर नगर निगम की इस कार्रवाई से लोग और भी परेशान हो रहे हैं। निगम अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने पर कई लोग तो ₹10 ₹20 भी देने की स्थिति में नही होते हैं। ऐसे में निगम अधिकारी कैसे लक्ष्य पूरा करें। बताया जाता है कि निगम के अपर आयुक्त रिमुहवल देवेंद्र सिंह द्वारा 3 दिन से सुबह से ही वायरलेस सेट पर चेतावनी दी जा रही है कि निगम के जो जोनल अधिकारी ,सीएसआई झेडओ 25 -25 स्पॉट फाइन नहीं करेंगे उनका वेतन काटा जाएगा। आज उन्होंने 4 बजे ऐसे अधिकारियों की बैठक बुलाई है जिन्होंने 25 से कम स्पॉट फाइन किए हैं। एक तरफ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की समझाइश देने की बात की जा रही है वहीं दूसरी ओर निगम द्वारा सख्ती से स्पॉट फाइन की कार्यवाही किए जाने की बात उचित नहीं लगती है। इसे लेकर आम लोगों में काफी नाराजगी भी दिखाई दे रही है।
Tags
indore