गुना में हुई घटना को लेकर शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन | Guna main hui ghatna ko lekar shahar congress ne diya gyapan

गुना में हुई घटना को लेकर शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन


अंजड (शकील मंसूरी) - गुना में हुऐ दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आज अंजड़ शहर कांग्रेस ने तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था की निंदा करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर मांग कीहै कि सारे पुलिसकर्मियों ने जिन्होंने दलितों को मारा है उन को निलंबित किया जाए तथा प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था जो खराब हो रही है उसको लेकर गृह मंत्री जी के इस्तीफे की मांग करी शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र परमार ने ज्ञापन दिया तथा प्रदेश प्रवक्ता दीपेश सिंह इलू ठाकुर ने ज्ञापन का वाचन कीया इस दौरान सचिन यादव, बद्री भाई यादव, मोहन तोरणिया,सुरेश नागजीरिया, शहजाद खान, संदीप भावसार आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post