पेंशनर संघ ने पांच सुत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया | Pensioners sangh ne panch sutriy mango ko lekar tehsildar ko gyapan diya

पेंशनर संघ ने पांच सुत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया

पेंशनर संघ ने पांच सुत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया

निवाली (सुनील सोनी) - तहसील पेंशनर संघ व्दारा विभिन्न लंबित मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार रंजना पाटीदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

तहसील पेंशनर संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सोनी ने बताया कि शासन से विभिन्न समस्याओं मांगों को पेंशनर संघ मांग करता आ रहा है परंतु शासन प्रशासन ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया पेंशनर विभिन्न प्रकार की समस्यायों को झेल रहा है ज्ञापन में मांग की है कि


(1) जुलाई2018सेलंबित5प्रतिशत महंगाई की घोषणा करे।
(2) उच्च न्यायालय के निर्णयअनुसार32 माह का ऐरियर भुगतान कीया जाय।
(3) पेंशनर को सभी शास.चिकीत्सालय मे निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराये। (4)शारिरीक जांच वर्षमे दो बार कराई जाये।
(5)पेंशनर कल्याण मण्डल के निर्णयो को शीघ्र लागू कीया जाय।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र सोनी, उपाध्यक्ष डी आर शितोले चिन्ताराम भालसे, शिवराम भालसे, सैंदाणे सर, सुरेश पटवारी,शेख अब्दुल्ला,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News