नवागत थाना प्रभारी ने नगर के गणमान्य नागरिकों से शांति समिति की मीटिंग के माध्यम से की मुलाकात | Navagat thana prabhari ne nagar ke ganmanya nagriko se shanti samiti ki meeting

नवागत थाना प्रभारी ने नगर के गणमान्य नागरिकों से शांति समिति की मीटिंग के माध्यम से की मुलाकात

नवागत थाना प्रभारी ने नगर के गणमान्य नागरिकों से शांति समिति की मीटिंग के माध्यम से की मुलाकात

बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - नगर के नए थाना प्रभारी श्री नीरज सांरवन ने शनिवार शाम 5:00 बजे थाना परिसर में नगर के गणमान्य नागरिकों से शांति समिति के मीटिंग के माध्यम से मुलाकात की जिसमें सावन मास में आने वाले त्योहारों पर चर्चा की गई कोविड-19 को देखते हुए नगर को संक्रमण से बचाए रखने मैं नागरिकों से योगदान की अपील की गई बताया गया कि सजगता  ही सुरक्षा है अगर हम अनजान बनकर इस वायरस को हल्के में ले लिया तो यह वायरस नगर के लिए विनाशकारी हो सकता है घर से बाहर निकलते हुए मास्क का उपयोग जरूर करें एक दूसरे से दूरी बनाए रखें सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें वह प्रशासन का सहयोग करें

Post a Comment

Previous Post Next Post