नल जल योजना का भूमि पूजन विधायक डॉ. हीरालाल अलावा द्वारा किया गया | Nal jal yojna ka bhumi pujan vidhayak dr heeralal alawa dvara kiya gaya

नल जल योजना का भूमि पूजन विधायक डॉ. हीरालाल अलावा द्वारा  किया गया

नल जल योजना का भूमि पूजन विधायक डॉ. हीरालाल अलावा द्वारा  किया गया

मनावर (पवन प्रजापत) - विधानसभा क्षेत्र में आज दिनांक 10/07/2020 को  ग्राम खण्डलाई जागीर में नल जल योजना  का  विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के द्वारा भूमि पूजन किया गया। जिसकी कुल लागत 161 लाख 44 हजार है , योजना के मुख्य अवयव 12 मिटर  ऊँचाई की  1 लाख 25 हजार लीटर की आर. सी.सी. टँकी , 20 हजार लीटर का सम्पवेल , डी. आय. राइजिंग मेंन पाइप लाइन 1400 मीटर , जल वितरण पाइप लाइन 11,925 मीटर तथा ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर मे नल कनेक्शन दिया जाएगा ! इस कार्यक्रम में गांव की सरपंच  श्रीमती रेखा मण्डलोई जी, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह मण्डलोई  , सुनील इस्के जी ,मोहन बूँदेंला (पूर्व जनपद अध्यक्ष ) जयस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post