सीएमएचओ ने तिरला स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण व गांव का भ्रमण किया
तिरला (बगदीराम चौहान) - मुख्य चिकित्सा एवम अधिकारी जिला धार के द्वारा ब्लॉक तिरला का निरीक्षण किया गया। ग्राम चाकल्या, भूति बावड़ी ,सियारी , पी एच सी पर्वतपुरा व पी एच सी पर्वतपुरा सतीपुरा का भ्रमण किया गया। ब्लॉक तिरला के अन्तर्गत समस्त ग्रामो का आशा कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दल द्वारा 1 जुलाई से 15 तक चलाया जा रहे किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे किया जावेगा। सर्वे के दौरान पाए जाने वाले डेंगू,मलेरिया, सर्दी-खाँसी, बुखार, चीकनगुनिया व कोरोना लक्षण वाले संभावित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण जांच दल ए एन एम व एम पी डब्लू के द्वारा जांच की जा कर इन मरीजो की जांच हेतु सी एच सी तिरला अथवा भोज हॉस्पिटल धार भेजा जावेगा।सर्वे निरीक्षण टीम में cmho धार डॉ आर सी पनिका व bmo तिरला डॉ अशोक कुमार पटेल ,बी पी एम अमर सिंह देवल ,इन सभी के द्वारा किल कोरोना का सर्वे निरीक्षण किया गया। डाॅ. पनिका सीएमएचओ धार ने सीएचसी तिरला का निरीक्षण व बीएमओ डाॅ. अशोक कुमार पटेल व बी. पी. एम देवल के साथ तिरला के ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर किल कोरोना अभियान की जानकारी, एएनसी व छूटे बच्चों की जानकारी ली।पर्वतपुरा के नवीन भवन का अवलोकन सतीपुरा पीएचसी के उन्नयन हेतु निर्देश दिये।
Tags
dhar-nimad