मुरूम के अवैध परिवहन मे लिप्त हाईवा जप्त, चालक पुलिस गिरफ्त में | Murum ke awaidh parivahan main lipt highwa japt

मुरूम के अवैध परिवहन मे लिप्त हाईवा जप्त, चालक पुलिस गिरफ्त में

मुरूम के अवैध परिवहन मे लिप्त हाईवा जप्त, चालक पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा अवैध उत्खनन एवं परिवहन मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
                 आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान  द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
          थाना प्रभारी तिलवारा श्रीमति रीना पाण्डे ने बताया कि आज दिनंाक 09-07-2020 को पैट्रोलिंग के दौरान ग्राम घुंसौर की ओर से एक नीले रंग का हाईवा क्रमांक एमपी 17 एच एच 0473 आता दिखा,  हाईवा में हार्ड मुरूम भरी हुयी थी, हाईवा को रोककर चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम धर्मेन्द पण्डित निवासी रेंगाझोरी थाना बरगी बताया, जिससे मुरूम उत्खनन एवं परिवहन व राॅयल्टी के सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई भी कागजात एवं राॅयल्टी नहीं होना बताया, सघन पूछताछ करने पर ऐंठाखेड़ा से हाईवा में मुरूम भरकर लाना बताया, हाईवा चालक द्वारा हार्ड मुरूम का उत्खनन कर चोरी कर अवैध रूप से परिवहन करना पाये जाने पर हाईवा मय मुरूम के जप्त करते हुये चालक धर्मेन्द पण्डित के विरूद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 *उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध मुरूम का परिवहन कर रहे हाईवा को जप्त कर चालक को गिरफ्तार करने में पी.एस.आई गणेश तोमर, प्रधान आरक्षक बेनी प्रसाद दुबे, आरक्षक दिलीप पाठक, जयेन्द्र इनवाती की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments