मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कर रहे सैकड़ों लोगों से हर रोज संवाद
फिर आमजन के जरूरी सवालों की अनदेखी क्यों
आरोपी प्यारे मियां 20 से ज्यादा युवतियों का कर चुका यौन शोषण
भोपाल (संतोष जैन) - विधानसभा का 20 जुलाई से शुरू होने वाला मानसून सत्र फिलहाल स्थगित हो गया है यह फैसला शुक्रवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया इस सत्र में राज्य का मुख्य बजट लाया जाना था लेकिन अब अध्यादेश के जरिए बजट लाया जाएगा सत्र को स्थगित करने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि यदि मानसून सत्र लंबा चला तो क्या विकल्प होंगे आखिर सरकार ऑनलाइन विधानसभा सत्र क्यों नहीं बुलाती अभी भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सैकड़ों लोगों से बात कर रहे हैं इसी तरीके से विधानसभा सत्र क्यों नहीं बुलाया जा सकता आईटी एक्सपर्ट जी ऑनलाइन सत्र को बेहतर विकल्प बता रहे हैं नेटवर्क और ढेरों ऐप फिर क्यों नहीं कोशिश
आरोपी प्यारे मियां 20 से ज्यादा युवतियों का कर चुका यौन शोषण
नाबालिक लड़कियों के यौन शोषण का आरोपी प्यारे मियां 20 से ज्यादा युवतियों को की आबरू के साथ खिलवाड़ कर चुका है एसपी साइन कृष्णा मैं बताया अब तक इस मामले में 20 से ज्यादा युवतियों के परिजनों ने प्यारे मियां के खिलाफ उनकी बच्चियों से खिलवाड़ करने की शिकायत की है पुलिस इन सभी मामलों में बयान के आधार पर केस दर्ज करेगी शुक्रवार को प्यारे मियां को अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस को 22 जुलाई तक रिमांड मिली है रसूखदार पर चुप्पी श्रीनगर से लाने के बाद पुलिस ने प्यारे मियां से पहली रात क्राइम ब्रांच और नए कंट्रोल रूम में 6 घंटे तक पूछताछ की इसमें चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई पुलिस को भोपाल देवास और आस्था में प्यारे की 46 संपत्तियां मिली हैं पुलिस के सवाल पर प्यारे ने कहा हां मैं शराब और खाने पीने का शौकीन हूं इसलिए घर पर डांस बार बनवा रखा था संपत्ति और पूंजी के सवाल पर कहा मछली के पैसे और लाटरी बेचने से हुई आमदनी से मैंने प्रापर्टी खरीदी है शहर के कौन लोग थे जो युवतियों का डांस देखने अंसल अपार्टमेंट आते थे इस सवाल पर आरोपित अब तक चुप है इस मामले में इनकम टैक्स विभाग की सहायता लेकर आमदनी और खर्च का हिसाब किताब करेगी
Tags
jabalpur