जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही से बड़ा कोरोना का खतरा
कार्रवाई के बजाय सिर्फ खानापूर्ति अस्पताल पर भार बढ़ते ही होम आइसोलेशन शुरू घर में 38 पाजी टू का चल रहा है इलाज
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना का कंट्रोल रोकने के लिए दो लोगों के बीच दूरी रखने का डंका पीटने वाले जिम्मेदारों ने ऐसा जमावड़ा लगाया कि यह पूरा शहर संक्रमण के खतरे की चपेट में आ गया है मामला नगर निगम के अपर आयुक्त के पारिवारिक विवाह समारोह का है गुलजार होटल में हुई पार्टी से बनी कोरोना संक्रमण की चेन अब शहर पर कहर ढा रही है जिस दिन से शादी पार्टी का कोरो ना कनेक्शन मिलाकर शहर में प्रतिदिन कोविड-19 आने वालों की संख्या दहाई के आंकड़े पर पहुंच गई है अपर आयुक्त एवं होटल संचालक की मिलीभगत से पार्टी में कोरोना संबंधी सरकार के समस्त गाइडलाइन हवा में उड़ा दी गई शादी पार्टी की चैन से संक्रमण का आंकड़ा करीब सौ पार करने की कगार पर है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही की जांच और कार्रवाई के बजाय प्रशासन हीला हवाली दिखा रहा है सब पर भारी पड़ी शादी पार्टी चयन शहर में कोरोना संक्रमण की अब तक की सबसे बड़ी चैन में 30 जून की शादी पार्टी की चैन भारी पड़ी है इसके जरिए अभी तक 80 से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं शादी पार्टी में शामिल लोगों के बाद उसके संपर्क में आए दूसरे व्यक्ति जांच में शामिल रहे हैं साथ ही दूर संपर्क वाले व्यक्ति के परिवार के दूसरे सदस्य भी संक्रमण का शिकार हुए हैं जिम्मेदारों की कार्यक्रम में हुए नियमों के उल्लंघन से एक से तीसरे व्यक्ति तक पहुंचने के संक्रमण का दायरा बढ़ गया है अब तक संक्रमण से दूर रहे कई नए और पॉश इलाकों में कोरोना की स्थानीय लोगों खतरे से गिर गए हैं
अस्पताल परिसर में 38 कोविड-19 का चल रहा इलाज शहर में 10 दिन में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या तेजी से बढ़ने से एक्टिव बढ़कर करीब 5 गुना हो गया है अचानक बढ़ने से अस्पतालों का लोड बढ़ गया है डेडीकेटेड मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वार्ड से भर गया है इधर उपचार के खर्च में वृद्धि के बीच में भी शुरू कर दिया गया है हाल के दिनों में 30 मरीजों को घर में किया गया Quarantine समान लक्षण और घर में let wat बाद के साथ के लिए अलग कमरा होने पर जांच के बाद संबंधित को आइसोलेशन की अनुमति दी जा रही है इससे पहले श्रीनगर में एक बिल्डर को शामिल किया गया था कलेक्टर भरत यादव के अनुसार कुछ सुविधाएं और जांच के बाद मरीजों को होम कॉन्टिन किया गया है
Tags
jabalpur