भाजपा ने श्री अजयसिह तोमर के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के छोटे भाई अजयसिंह का निधन शनिवार को हो गया । वे केंसर रोग से पीडित थे ।श्री अजयसिंह के निधन पर भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा शोक व्यक्त किया जाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की है । सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिह तोमर के छोटे भाई अजयसिह तोमर के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है । मेरी पूरी सवेदनायें तोमर जी के परिवार के साथ है । ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आम्त्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने श्री तोमर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि परमात्मा उनको अपने चरणों में स्थान तथा सम्पूर्ण परिवार को इस असह्य वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार, शैलेष दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम शर्मा, कार्यालय मंत्री पण्डित महेन्द्र तिवारी, अंकुर पाठक, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी सहित पूरे जिले से श्री अजयसिंह तोमर के महाप्रयाण पर सभी मंडलो तथा जिले भर के सभी पदाधिकारियो की ओर से श्रद्धाजलि अर्पित की गई है।
Tags
jhabua