एमपीएल ग्राऊण्ड की बाउंड्री/नाली के निर्माण को लेकर उठ रहे सवाल | MPL ground ki boundary nali ke nirman ko lekar uthe sawal

एमपीएल ग्राऊण्ड की बाउंड्री/नाली के निर्माण को लेकर उठ रहे सवाल

एमपीएल ग्राऊण्ड की बाउंड्री/नाली के निर्माण को लेकर उठ रहे सवाल

पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - पांढुर्णा के एमपीएल मैदान की बाउंड्री/नाली को लेकर सोमवार को बडा विवाद उत्पन्न हुआ, जिसमें ग्राउण्ड के बाउंड्री/नाली को लेकर सालों से चल रही राजनीति के चलते शिवाजी राजे फाउंडेशन ने नगर पालिका पर सवाल उठाएं जनता का कहना है की नाली/बाउंड्री का निर्माण एमपीएल स्कूल की बाउंड्री वॉल को लगाकर किया जाए परंतु नगर पालिका ने नाली का कार्य ग्राउंड के अंदर शुरू कर दिया जिससे युवाओं का कहना है की अगर नाली मैदान के अंदर बनी तो युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा वही बाउंड्री के दूसरी ओर फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों को जगह नहीं मिलने के कारण दुकानों को हटाना पड़ेगा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल  सीएमओ राजकुमार इवनाती  जल सभापति सुरेश खोडे़ आदि नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।


जिसके पश्चात शिवाजी राजे फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पालिका सीएमओ राजकुमार युवनाती को इस विषय पर ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मुख्य रुप से हरीश गायधने, तुषार हिवसे, गौरव देशमुख, गोविंदा डाहरे, पिंटू तहकीत, राहुल ढोबारे, ज्ञानदीप पाटिल, मंगेश घागरे आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post