मौत को दावत देती पुलिया, शासन प्रशासन बेखबर, आये दिन हो रहे है हादसे
छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - चांद मुख्यमार्ग पर हरनाखेड़ी ओर शाहपुरा के बीच स्थित पुलिया कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है उक्त पुलिया की खस्ता हालत आज से नही विगत कई सालों से है। विभाग द्वारा विगत वर्षों में केवल थोड़ी बहुत मुरम डाल कर आपनी औपचारिकता पूरी कर पल्ला झाड़ लेते है इसके बाद कोई झांक कर देखने वाला नही है। पुलिया पर लंबे चौड़े ओर गहरे गड्ढे बन गए है पुलिया के दोनों किनारों पर बने बेरिकेट पूरी तरह टूट कर खत्म हो गए है जिससे इस पुलिया से दो पहिया चौपाया वाहनों को लगातार खतरा बना रहता है। वर्तमान समय मे वारिस का समय है ऐसे में आये दिन इस पुलिया पर कोई न कोई हादसे हो रहे है। अगर इस पुलिया की ओर विभाग शासन प्रशासन आंख बंद कर बैठा रहा तो किसी दिन बडा हादसा होगा वे दिन दूर नही है। क्षैत्र वासियो ने इस पुलिया की शीघ्र मरम्मत करने की मांग की है ताकि लगातार आवागम वाली इस रोड पर कोई हादसा न हो और यात्रियों को होने बाली परेशानियों से छुटकारा मिले।
Tags
chhindwada