झोलाछाप डॉक्टर द्वारा संचालित क्लीनिक में की गई कार्रवाई | Jholachhap doctor dvara sanchalit clinic main ki gai karvai

झोलाछाप डॉक्टर द्वारा संचालित क्लीनिक में की गई कार्रवाई

झोलाछाप डॉक्टर द्वारा संचालित क्लीनिक में की गई कार्रवाई

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - संयक्त टीम खंड चिकित्सा अधिकारी अमरपुर पीएस कुशराम, तहसीलदार अमरपुर एससीएस परते, चौकी प्रभारी अमरपुर संजय सोनवानी ने जनपद मुख्यालय अमरपुर में संचालित झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक में कार्रवाई की गई। जांच के दौरान संबंधित झोलाछाप डॉक्टर न तो कोई डिग्री दिखा सका और न ही रजिस्ट्रेशन संबंधित कोई दस्तावेज। बताया गया की अमरपुर में स्टेट बैंक के पास बंगाली डॉक्टर प्रणव कुमार मंडल द्वारा अपने घर में अवैध रूप से क्लीनिक खोल कर मरीजों का इलाज किया जा रहा था।


सूचना मिलने पर मौके का निरीक्षण किया गया। मौके पर प्रणव कुमार मंडल अपनी क्लीनिक में मिला जहां पर अंग्रेजी दवाइयां व मरीजों का इलाज करने संबंधित उपकरण व सामग्री मिली। मौके पर एलोपैथिक दवाइयां व उपकरण जब्त किया गया। आरोपी प्रणव कुमार मंडल के विरुद्ध धारा 24 मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान परिसद अधिनियम 1987 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post