गुलाबराव ताजने जन सेवा स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान | Gulabrao tajne jan seva swasthy samiti ke sojanya se corona yoddhao ka kiya samman

गुलाबराव ताजने जन सेवा स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

गुलाबराव ताजने जन सेवा स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

बोरगांव/सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - गुलाबराव  ताजने जनसेवा स्वास्थ्य समिति बोरगांव के सौजन्य से आज जिन्होंने इस कोरोना महामारी संकट में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किए ऐसे प्रशासनिक अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पटवारी, पत्रकार ,एंबुलेंस ड्राइवर, गांव के कोटवार आदि को *कोरोना योद्धा सम्मान पत्र, सम्मान चिन्ह ,शाल श्रीफल* से उनका स्वागत किया गया , क्योंकि कोरोना महामारी के भीषन संकट में इनके द्वारा आम जनता की सुरक्षा के लिए भरपूर सहयोग प्रदान किया गया, उनका हौसला बुलंद करने हेतु, उनके  सराहनीय कार्य को देखते हुए इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में आज उनका सम्मान किया गया।


जिसमें,सौसर एसडीएम- दीपक कुमार वैद्य, तहसीलदार सौसर -अजय भूषण शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी- एनके शास्त्री, जनपद पंचायत सीईओ- डीके कर्पे, एसडीओपी (पुलिस)- एसपी सिंह, नायब तहसीलदार -छवि पंत मैडम, लोधीखेड़ा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह गुलबांके, गुलाबराव ताजने जन सेवा समिति के अध्यक्ष -मोहनभाऊ ताजने, बोरगांव सरपंच -श्रीमती चंपाबाई परिहार, पटवारी- राधेश्याम सोनेकर ,बोरगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन- दीपक कुमार हिम्मतरामकर, प्रीमीयर कंपनी- द्रविड सर ,शिवालिका इंडस्ट्रि.वामन भाऊ ढोंम्बरे,आदि को  कोरोना योद्धा सम्मान, श्याल, श्रीफल, सम्मान चिन्ह दिया गया,और स्वागत कर इन्हें मंच बिठाया गया,, मंच का संचालन श्री उमाजी चिपड़े (गुरुजी) द्वारा किया गया, समिति के पदाधिकारी सदस्य डॉ श्याम क्षीरसागर, डॉक्टर सेवाराम गमे, प्रभाकर बोबड़े, पंकज दातरकर, देवीसिंह परिहार (मामा ठाकुर) ताज मोहबे , राजेंद्र गोलाइत, ग्राम के गणमान्य नागरिक (सामाजिक कार्यकर्ता) रामभाऊ जुनघरे, सुनिल जुनघरे, विनायक भकने ,सन्दीप ऐवतकर, सौंसर क्षेत्र के पत्रकार  मध्यप्रदेश मिडिया तहसील अध्यक्ष -रमेश पातुरकर,जिला अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी संभागीय उपाध्यक्ष मुकेश बागड़े जिला उपाध्यक्ष अशोक सोनी , चेतन साहू, राजेश गूगल, राजु शिन्दे,हंसराज बारस्कर, गणेश हिवरकर, भुषण लाकडे, रमेश पाठे,गगन सोनी आदि पत्रकार वही ग्राम पंचायत बोरगांव के सभी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित,, वहीं कार्यक्रम में कोरोना नियम का पालन करते हुए सभी के द्वारा मास्क लगाया गया, सैनिटाइजर का उपयोग किया गया ,और सोशल डिफरेंस का पालन करते हुए आयोजन संपन्न हुआ।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News