मेधावी विद्यार्थियों का कलेक्टर द्वारा किया गया सम्मान
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले जिले के 14 मेधावी विद्यार्थियों का सोमवार को कलेक्टर बी कार्तिकेयन द्वारा सम्मान किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यार्थी अपने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ पहुंचे। आयोजित समारोह में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर अपने लक्ष्य के अनुसार आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र अभिषेक ठाकुर सरस्वती स्कूल डिंडौरी, शरमीम खान मदर, पिं्रचिका परिहार, प्रियांशी पटेल व आस्था चौरसिया डिंडौरी, अनंता गुप्ता शहपुरा, यशराज सिंह राजूषा हाई स्कूल डिंडौरी, प्रियंका साहू शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कठौतिया मेहंदवानी, अनुज चौकसे हायर सेकंडरी स्कूल बिछिया शहपुरा, दीपांशु शुक्ला उत्कृष्ट स्कूल समनापुर, कविता बर्मन हायर सेकंडरी स्कूल किसलपुरी अमरपुर, सत्येंद्र यादव मॉडल स्कूल करंजिया, अनीता तेकाम कन्या शिक्षा परिसर बजाग व यशवंत सिंह हाई स्कूल मड़ियारास डिंडौरी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी रावेंद्र मिश्रा, एडीपीसी अशीष पांडे सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
dindori