मेक सोसायटी कि पहेल, गरीब बच्चो को फ्री में पढ़ाएंगे
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - पढेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया को फालो करके घर घर जाके शिक्षा के लिए जागरूक करना और उन लोगों को ढुंढना जिन्होने आर्थिक स्थिति या कुछ और समस्या के कारण पढ़ाई-लिखाई छोड दि उन लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार स्कुलो मैं मेक सोसायटी की तरफ से फ्रि पढाया जायेगा और उनके हिसाब से टाइमिंग सेट करके रेगुलर या एग्जाम दोनों का भी इंतजाम किया गया है ये योजना बच्चे बड़े महीलाऐ सभी के लिए है । हमारा मकसद सभी भारतीयों को शिक्षीत करना है पढ़ेगा भारत तभी तो आगे बढ़ेगा भारत।
आपके खिदमतगार मेक सोसायटी हाजी अदील एहमद फैजल शेख सोसायटी के मार्ग दर्शन पत्रकार असलम कुरैशी।
Tags
indore