अंजड़ नगर में फिर तीन लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ नगर में कोरोनावायरस विस्फोट अंजड़ नगर में फिर तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से नगर में दशहथ का माहौल बना हुआ है अंजड़ नगर के वार्ड क्रमांक 6 की 6 वर्षीय बालिका वार्ड क्रमांक 7 का 16 वर्षीय बालक एवं इसी वार्ड की 70 वर्षीय महिला सम्मिलित है नगर में बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए शासन अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग तथा राजस्व विभाग नगर परिषद के सभी कर्मचारी मुस्तैदी से नगर में दवाई का छिड़काव तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हे
तथा तहसीलदार राजेश कोचले नगर में बार-बार लोगों से अपील कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें तथा चेहरे पर मास्क लगाकर ही बाहर निकले शासन के सभी दिशानिर्देशों का आप सभी नागरिक पालन करें
Tags
badwani