महिला के विरुद्ध अपराधो में अभियोजन संचालन हेतु बघेल जिला समन्वयक नियुक्त | Mahila ke viruddh apradho main abhiyojan sanchalan hetu baghel jila samanvyak niyukt

महिला के विरुद्ध अपराधो में अभियोजन संचालन हेतु बघेल जिला समन्वयक नियुक्त 
महिला के विरुद्ध अपराधो में अभियोजन संचालन हेतु बघेल जिला समन्वयक नियुक्त

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला अभियोजन अधिकारी कैलाशनाथ गौतम ने बताया कि संचालक लोक अभियोजन भोपाल के आदेश से महिला के विरुद्ध अपराधो में अभियोजन संचालन हेतु बुरहानपुर जिले में अनिलसिंह बघेल सहायक जिला अभियोजन अधिकारी को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है।महिलाओ के विरूदध हुए अपराधों के प्रकरण अत्यंत संवेदनशील प्रकृति के होते है, एवं राज्य स्तर पर व प्रत्येक जिले मे महिला के विरूध्द प्रकरणों की सजायावी प्रतिशत को बढाने के लिये सतत समीक्षा व योग्य अभियोजन अधिकारियों को महिलाओ के विरुद्ध अपराधो से संबंधित मामलों मे पैरवी हेतु जिला समन्वयक की आवश्यकता है। इसी तारतम्य  में संचालक/ महानिदेशक अभियोजन पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा निर्देश जारी किेये गये थे। भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे एवं महिलाओ से संबंधित अपराध करने वालो को कठोर दंड से दंडित करवाया जावेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post