महंत श्री श्याम बाबा के आश्रम में आज सभा मंडप का भूमि पूजन किया गया
उज्जैन (रोशन पंकज) - महंत श्री श्याम बाबा के आश्रम में आज सभा मंडप का भूमि पूजन किया गया। इसमें उपस्तिथ मध्यप्रदेश शासन प्रदेश केबिनेट मंत्री डॉ.मोहन जी यादव,महापोर मीना जी जोनवाल,उज्जैन अलॉट संसाद अनिल जी फिरोजिया,महाराजवाड़ा मंडल अध्यक्ष विजय जी चौधरी,वार्ड क्र.48 पार्षद व झोन अध्यक्ष संतोष जी यादव,पूर्व पार्षद जगदीश जी पांचाल,गिरी जी शास्त्री,मीडिया प्रभारी इंदर सिंह जी चौधरी, युवा मोर्चा महामंत्री कार्तिकेय मिश्रा,युवा नेता अंकित जी चक्रर्वती आदि उपस्थित थे।
Tags
ujjen