निरीक्षण करने महिला थाना पर पहुंचे डीआईजी मनीष कपूरिया | Nirikshan karne mahila thana pr pahuche DIG manish kapuriya

निरीक्षण करने महिला थाना पर पहुंचे डीआईजी मनीष कपूरिया

चाक चौबंद व्यवस्था देखकर की थाना प्रभारी की प्रशंसा

निरीक्षण करने महिला थाना पर पहुंचे डीआईजी मनीष कपूरिया

उज्जैन (रोशन पंकज) - शनिवार को उज्जैन रेंज डीआईजी मनीष कपूरिया महिला थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। और यहां की व्यवस्था को देखकर संतुष्ट हुए। दरअसल 2 दिन पूर्व उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह अचानक महिला थाने पहुंचे थे और वहां की व्यवस्था सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।  एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह और आईपीएस डॉ रवींद्र वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी मुन्नी परिहार ने  थाने की व्यवस्था में व्यापक फेरबदल किया।  आज अचानक सुबह 8:00 बजे उज्जैन डीआईजी मनीष कपूरिया बिना बताए महिला थाने पहुंचे थाने की व्यवस्था को देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए। मौजूद अधिकारी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह , आईपीएस डॉ रविंद्र वर्मा , थाना प्रभारी मुन्नी परिहार, एसआई केपी सिंह यादव, जुबेदा मेडम सहित संपूर्ण स्टाफ की प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की । जब उनका स्वागत थाना प्रभारी की तरफ से किया गया तब उनसे पूछा गया थाने का सबसे अच्छा विवेचक कौन है तब थाना प्रभारी मुन्नी परिहार के द्वारा बताया गया हमारे थाने में पदस्थ केपी सिंह जादौन बहुत अच्छे विवेचक हैं । तब उनकी निगाह एएसआई के पी सिंह जादौन  की तरफ पड़ी उनकी व्यवस्था को देखते हुए पुष्पगुच्छ देकर डीआईजी द्वारा केपी जादौन का भी सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post