कोविड-19 मै निस्वार्थ सेवा दे रहे नगर रक्षा समिति सदस्यो को होमगार्ड या पुलिस बल मे शामिल करने के लिए आवेदन दिया
उज्जैन (रोशन पंकज) - वर्तमान मे कोविड -19 वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए एवं लाॅकडाऊन के दौरान कानून व्यवस्था के अनुचित पालन हेतु नगर के थाने मे नगर रक्षा समिति के सदस्यो द्वारा मैदानी पुलिस अमले के साथ तैनात किया था पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर संक्रमण को रोकने कै लिऐ नगर रक्षा समिति के सभी सदस्य ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए लगातार 110 दिनो तक 24 घंटे से अपनी सेवा देते रहे। देश एव प्रदेश कोरोना संकट के समय आर्थिक संकट के दोर से गुजर रहा है हम सभी प्रदेश को आर्थिक संकट से निकालने के लिऐ प्रयासरत है प्रदेश सरकार समिति के लिऐ 2018 सै होम गार्ड माॅडल को तुरंत लागु के सदस्यो को शामिल करे तथा प्रदेश सरकार पुलिस भर्ती प्रारंभ करने जा रही है उस भर्ती मे सदस्यो के 500 पद या 15 प्रतिशत की छुट उपचुनाव के पुर्व ही गजट नोटिफिकेशन के साथ के तहत जारी करे समिति सदस्यो को पुलिस भर्ती मे पहली प्राथमिक प्रदान की जाए जिस प्रकार नगर सैनिक को दी जाती है क्योकि समिति सदस्यो को फिल्ड वर्क का बहुत अच्छा अनुभव हो गया है इनके द्वारा महापर्व सिहस्थ 2016 मे भी निस्वार्थ सेवा व हर समय किसी भी प्रकार की ड्यूटी के लिए पुलिस बल के साथ अथवा भयंकर महामारी कोरोना संक्रमण कै दौरान ड्यूटी जारी है
नगर ग्राम रक्षा समिति सदस्यगण जिला- उज्जैन
Tags
ujjen