लॉकडाउन का असर खमरा ग्राम में भी देखने को मिला | Lock down ka asar khamra gram main bhi dekhne ko mila

लॉकडाउन का असर खमरा ग्राम में भी देखने को मिला


खमरा (वीरेंद्र सिंह नामदेव) - बिछुआ विकासखंड के ग्राम खमरा में लॉकडाउन 144 धारा का पालन किया गया सरकार द्वारा दिए गए निर्देश का सभी प्रतिष्ठान बंद रहे वही वाहन मालिक ने वाहन को आज रविवार बंद रखा, और शासन के निर्देश का पालन किया, बस स्टैंड एवं चौरई बिछुआ खमरपानी स्टेट हाईवे  मार्ग भी पूरी तरह बंद रहा कोरोना महामारी को देखते हुए लोग अपने घर में सुरक्षित रहे ,वही मेडिकल और दवाखाना इमरजेंसी सेवा के लिए खुले रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post