जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकानों पर खमरिया पुलिस की दबिश
कच्ची शराब बनाने हेतु ड्रमों में भरा हुआ लगभग 4800 लीटर लाहन नष्ट किया
तैयार की हुई 10 लीटर कच्ची शराब जप्त, फरार 2 आरोपियेां की तलाश
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तथा अवैध हथियार के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री अगम जैन, एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री कौशल सिंह के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी खमरिया, उप निरीक्षक सुश्री निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित कर गधेरी के जंगलों में दबिश देने हेतु लगाया गया।
गठित टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दिनाॅक 16 एवं 17 जुलाई 2020 को गौरा नदी के किनारे सुखलालपुर के पास स्थित जंगल में एवं गधेरी के पारसपानी जंगल में दबिश दी गयी, गौर नदी के किनारे कच्ची शराब बनाने हेतु तेैयार किये जा रहे लगभग 2200 लीटर लाहन को जो प्लास्टिक के ड्रमों में भरा हुआ था, नष्ट किया गया तथा आज दिनाॅक 17-4-2020 को गधेरी के पारसपानी जंगल में दबिश दी गयी जहाॅ ग्राम गधेरी निवासी अनिल यादव एवं रामपाल यादव कच्ची शराब उतारते हुये दिखे जो पुलिस को देखकर जंगल मे भाग गये, प्लास्टिक की कुप्पियों मे उतरी हुई लगभग 10 लीटर कच्ची शराब मिली, आसपास तलाशी ली गयी तो कच्ची शराब बनाने हेतु लगभग 2600 लीटर लाहन प्लास्टिक के ड्रमों में भरा हुआ मिला, 10 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये 2600 लीटर लहन नष्ट किया गया। दोनो आरोपियेा के विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार दोनों आरोपी अनिल यादव एवं रामपाल यादव की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी खमरिया उप निरीक्षक निरूपा पाण्डे, उप निरीक्षक प्रकाश सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल, आरक्षक योगेन्द्र, नीलकंठ, शमशेर बहादुर, गौरव, आशीष , वशिष्ठ की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur