जोबट मे जेवरात ओर नगदी सहित डेढ लाख से अधिक चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश | Jobat main jevrat or nagdi sahit ded lakh se adhik chori ka police

जोबट मे जेवरात ओर नगदी सहित डेढ लाख से अधिक चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश 

जोबट मे जेवरात ओर नगदी सहित डेढ लाख से अधिक चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिले के जोबट मे विगत 28 जुन की रात्री अज्ञात बदमाशों द्वारा राजशेखर पिता धनराजसिंह वर्मा, निवासी रामकष्ण नगर जोबट के किराए के मकान का ताला तोडकर घर के अंदर रखी गोदरेज अलमारी में रखे जेवरात एवं नगदी कुल कीमती एक लाख 60 हजार रूपए का मश्रुका चुराकर ले गए थे। जिससे जोबट क्षैत्र में सनसनी फेल गई थी। उस घटना की चोरी को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। आरोपी के कब्जे मे से चांदी की पाईजेब एक जोड, सोने का पेण्डल व सोने के टाप्स कुल किमती 25 हजार रूपये का सामान जप्त किया गया। 

छःबदमाशो ने मिलकर दिया घटना को अंजाम 

चेरी की घटना पर फरियादी राजशेखर की रिपोर्ट पर थाना जोबट में अपराध क्र. 239ध्2020 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टु सहगल एवं एसडीओपी दिलीप बिलवाल के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं धरपकड हेतु थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक केलाश चोहान के नेतत्व में टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की धरपकड के निर्देश दिए गए थे। गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड की कार्यवाही करते टीम को मुखबीर से सूचना मिली। जिस पर आरोपी भुवान पिता ठाकुरसिंह उम्र 35 साल निवासी ग्राम छेड़ात थाना टाण्डा जिला धार को 10 जुलाई को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त हुई। पूछताछ करने पर आरोपी भुवानसिंह ने अपने अन्य 05 साथीयो के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया। जिनकी तलाश जोबट पुलिस टीम द्वारा जारी है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये मश्रुका मे से चांदी की पाईजेब एक जोड, सोने का पेण्डल व सोने के टाप्स कुल किमती 25 हजार रूपये का सामान जप्त किया गया तथा घटना में संलिप्त शेष आरोपियों की धरपकड हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास जारी है। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात की पतारसी में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक कैलाश चोहान व उनकी टीम के अन्यड सदस्यत उनि. रविन्द्र प्रताप डांगी, प्रधान आर फारुख खान, प्रआर. अजय, आर गजेन्द्र, आर निलेश, आर रमेश, आर. मनीष, आर. गणेश, आर. विजय, आर. प्रिंस, आर. पुष्पेद्र की अहम भूमिका रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News