जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम ने बताया कि आयुष उर्फ छोटू पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी बधैया मौहल्ला एक अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को प्रेषित किया गया था जिससे सहमत होते हुये जिला दण्डाधिकारी जबलपुर द्वारा दिनाॅक 17-1-2020 को आयुष उर्फ छोटू पाण्डेय को जिला जबलपुर एवं जिला जबलपुर के सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से 1 वर्ष के लिये जिला बदर किया गया था उक्त आदेश की तामीली करा दी गयी थी ।
दिनाॅक 10-7-2020 को क्राईम बा्रंच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर का आरोपी आयुष उर्फ छोटू पाण्डेय अपने घर आया हुआ है, सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की टीम द्वारा दबिश देते हुये आयुष उर्फ छोटू पाण्डेय को पकडा, जिला बदर के आदेश का उल्लंधन करना पाया जाने पर आयुष उर्फ छोटू पाण्डेय के विरूद्ध धारा 188 भादवि एंव 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
Tags
jabalpur