जिले में अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जायेगा | Jile main antarrashtriy mitrata divas manaya jaega

जिले में अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जायेगा  


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - राज्य आनंद संस्थान द्वारा आनंद से संबंधित चयनित अंतर्राष्ट्रीय दिवसों का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जाना है। इसी श्रृंखला में 30 जुलाई 2020 को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाना है। इस दिवस पर किये जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यक्रम हेतु कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी सावधानियों को ध्यान रखने के निर्देश दिए गये है। 
जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस संबंध में संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। बुरहानपुर जिले में 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाये जाने के लिए निर्धारित कार्यक्रम जारी किया गया है।  
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार-
1) वृक्षों से, पक्षियों, रंगो, लेखनी, पुस्तकों, ईश्वर, जीवन मूल्यों, माता-पिता, गुरू, अपनी संस्कृति की कला, हुनर, राष्ट्र और स्वयं से मित्रता के संदेश वाले स्लोगन बनवाकर प्रदर्शित किये जायेंगे। उक्त कार्यक्रम व्हाट्सअप एप के माध्यम से प्रचार्यो द्वारा मोबाईल नंबर 99264-12965 पर भेजने के निर्देश दिये गये है। उक्त गतिविधि में कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। 
2) अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर ऑनलाईन परिचर्चा/संवाद/व्याख्यान झूम एप के माध्यम से अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम में स्वैच्छिक संस्थाऐं, समाजसेवी, शिक्षाविद, विचारक, बुद्धिजीवी, महाविद्यालयीन प्राचार्य, आनंदम सहयोगी और आनंदक हिस्सा लेंगे। 
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिये कि है कि आपसी समन्वय कर अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर विद्यार्थियों की ऑनलाईन स्लोगन प्रतियोगिता प्राचार्यो के सहयोग से करवाना सुनिश्चित करें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News