जिले में 2 नये कंटेनमेंट एरिया घोषित एमपीईबी कॉलोनी लालबाग, बसाली
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रोमानुस टोप्पो ने जिले में 2 नवीन कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये है। अपर कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए एम.पी.ई.बी.कॉलोनी एम.पी.ई.बी.कार्यालय के पीछे लालबाग और बसाली गढताल रोड ग्राम बसाली ग्राम पंचायत गढ़ताल में कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
Tags
burhanpur