पांच फर्मों पर जीएसटी का छापा 2 करोड रुपए की कर चोरी पकड़ी | Panch farmo pr GST ka chhapa 2 crore rupye kinkar chori pakdi

पांच फर्मों पर जीएसटी का छापा 2 करोड रुपए की कर चोरी पकड़ी

कबाड़ में पढ़ा डेटोनेटर फटा जवान घायल


जबलपुर (संतोष जैन) - स्टेट जीएसटी के एंटी एवेजन ब्यूरो जबलपुर की टीम ने पांच  फर्म पर छापा मारकर करीब दो करोड़ की चोरी पकड़ी है छिंदवाड़ा में हुई इस कार्रवाई में चोरी की गई राशि पर टैक्स एवं पेनल्टी के मद में ₹56 lakh मौके पर जमा कराए गए 16 सदस्य टीम ने इन जगह पर एक साथ कार्रवाई की कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में लूज पेपर  एवं मोबाइल जप्त किए गए इनकी जांच के आधार पर कर चोरी की राशि जमा कराई जाएगी संयुक्त आयुक्त श्री मिश्रा ने बताया कि पितांबर लाल पाटनी एंड संस छिंदवाड़ा पर कार्रवाई के दौरान टैक्स एवं पेनल्टी के मध्य में 25lakh रुपए की कर अब वंचित राशि जमा कराई गई पाटनी स्टील ट्रेडर्स छिंदवाड़ा से 20 . 42 lakh रुपए पाटनी इंटरप्राइजेज छिंदवाड़ा से 10 . 20 एवं पानी एजेंसी छिंदवाड़ा से टैक्स एवं पेनल्टी ₹40000 जमा कराई गई 

कबाड़ में पड़ा डेटोनेटर फटा जवान घायल

 ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया शुक्रवार शाम  वार्निंग  ग्राउंड के पास कबाड़ में पड़े पुरानी डेटोनेटर में विस्फोट हो गया डेटोनेटर में को हाथ में  जांच कर रहा  डीएसपी का जवान हादसे में घायल हो गया वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे खमरिया अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मंडला रोड स्थित सेना अस्पताल रेफर किया   वार्निंग ग्राउंड यह फैक्ट्री से कचरा निकला इस कचरे को फैक्ट्री से बाहर करने के लिए टेंडर होता है शुक्रवार को तांबा पीतल और दूसरी वस्तुओं धातुओं के इस लेप को ठेकेदार अपनी गाड़ी में भरवा रहा था इस काम की निगरानी रखने के लिए डीएसपी के जवान की ड्यूटी लगाई जाती है मोहन नाम के जवान की ड्यूटी वार्निंग ग्राउंड में लगी थी जवान ने देखा कि इस ग्रुप में एक डेटोनेटर पड़ा था उसने उसे उठाकर दूसरी जगह रखने की कोशिश की तभी उसमें विस्फोट हो गया उसे हाथ और पेट में गंभीर चोटें आई

Post a Comment

Previous Post Next Post