जिला हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ द्वारा मनाया गया डॉक्टर्स दिवस | Jila hospital main nursing staff dvara manaya gaya doctors divas

जिला हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ द्वारा मनाया गया डॉक्टर्स दिवस

जिला हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ द्वारा मनाया गया डॉक्टर्स दिवस

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण में कोरोना वारियर्स की भूमिका को पूरा देश सलाम कर रहा है, जिला चिकित्सालय में भी नर्सिंग स्टाफ द्वारा डॉक्टर्स डे मनाया गया। 
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एम.पी. गर्ग, सिविल सर्जन डॉ.शकील एहमद खान, डॉ.अशोक पगारे ने डॉ.बिधानचंद्र रॉय के छायाचित्र पर पुष्प माला पहनाकर एवं दिप प्रज्वलन कर मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ. उमा वर्मा सहित अन्य डॉक्टर्स एवं जिला हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित रहा। नर्सिंग स्टाफ द्वारा समस्त चिकित्सा अधिकारीयो का स्वागत पुष्प हार देकर व मिठाई खिलाकर किया गया। संचालन सीमा डेविड सिस्टर ने किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गर्ग द्वारा एक सन्देश दिया गया कि जीवन से प्रेम करना यदि कोई सीखता है तो वह है डॉक्टर। हमारी सेवाओ के प्रतिफल में मिलने वाला सम्मान ही डॉक्टर का सच्चा सम्मान होता है।
ज्ञात हो कि प्रति वर्ष एक जुलाई को भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। दरअसल इस दिन महान फिजिशियन और पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र राय की पुण्यतिथि है। उनका जन्म 1 जुलाई 1882 में बिहार के पटना जिले में हुआ है। डॉ. राय को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। उन्हीं के सम्मान में नेशनल डॉक्टर्स दिवस मनाया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News