2 साल में 58 आरोपियों को छुड़ा ले गए फर्जी जमानतदार
भोपाल (संतोष जैन) - इस बार बचा ले रहा हूं आगे ऐसा हुआ तो कभी जमानत नहीं लूंगा आरोपी को खरी खोटी सुनाता और रिश्तेदारों के नाम लेकर डांटता जमानतदार नकली वही पेश करता तो हर कोई धोखा खा जाता था जमानत के बाद आरोपी के परिजन से वसूली की जाती थी गिरोह का सोमवार को खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह ग्रोहे 2 साल से साल से लगभग 58 आरोपियों को फर्जी तरीके से जमानत करवा चुका है एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया सूचना मिली थी कि ग्रोहे कुछ लोग कोर्ट के बाहर बैठे हैं इसके बाद टीम ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया संजय रमेश राजेंद्र का अपराधिक रिकार्ड है वही में नया पन्ना लगाते थे राजेंद्र मीणा संजय श्रीवास्तव दुर्गेश उर्फ कपिल की टीम में ऋण पुस्तिका वाले लोग जुड़े थे यह वही में नया पन्ना लगा संबंधित अधिकारी की फर्जी सील लगाकर पेश करते थे फर्जी वही गणेश मंगवा के उपलब्ध कराता था
Tags
jabalpur