जयस के युवाओं में आक्रोशित होकर रेली निकालकर थाना प्रभारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया | Jayas ke yuvao main akhroshit hokar raily nikalkar thana prabhari ko gyapan

जयस के युवाओं में आक्रोशित होकर रेली निकालकर थाना प्रभारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया

जयस के युवाओं में आक्रोशित होकर रेली निकालकर थाना प्रभारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया

मनावर (पवन प्रजापत) - ज़िले के गोगाँवा में दिनांक 22/07/2020 एक तथकथित संगठन करणी सेना द्वारा आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि राष्ट्रीय जयस संरक्षक डॉ.हीरालाल अलावा के साथ अन्य सामाजिक व्यक्तियों का पुतला दहन किया गया ओर आरक्षण मुर्दाबाद के नारे लगाए गये ।
संविधान में 5वीं अनुसूची के निर्माण के समय तीन बातें स्पष्ट तौर पर कही गईं- सुरक्षा, संरक्षण और विकास उसी के तहत आदिवासियों के विकास हेतु संविधान के अनुच्छेद 16(4) एवं 16(4ए) में आरक्षण का प्रावधान है ।
करनी सेना द्वारा संवेधानिक मान्यता का अपमान कर आदिवासी समाज के होनहार विधायक डॉ. हीरालाल अलावा का पुतला जलाया गया जिससे सम्पूर्ण देश के आदिवासियों में रोष व्याप्त है । 

आरक्षण संविधान में जनसंख्या आधारित दिया गया  जो  एससी को 16%, एसटी को 20% और ओबीसी 14%प्रदत्त है।  जिसको लेकर किसी प्रकार से व्यक्ति विशेष या समुदाय विशेष को लेकर इस प्रकार से किया गया कार्य असंवेधानिक है। इस कार्य में लिप्त सभी व्यक्तियों के खिलाप अट्रोसिटी के तहत प्रकरण दर्ज कर आईपीसी धारा 124A,153A,153B दर्ज कर इसके खिलाप कड़ी कार्यवाही की जाए 

मनावर में जयस के युवा   आक्रोशित होकर रैली निकालकर मनावर   मैं थाना प्रभारी ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया है। और इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे मध्यप्रदेश में आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करेगा यह चेतावनी दी गई है । ज्ञापन में उपस्थित जयस प्रदेश  महासचिव गेंदालाल रणदा, जयस तहसील अध्यक्ष मनावर सुनील इसके, विक्रम इसके ब्लॉक अध्यक्ष जयस, विधायक प्रतिनिधि मनावर देवेंद्र सिंह मंडलोई, मनोज पटेल श्री मोहन  बुंदेला पूर्व जनपद अध्यक्ष, प्रेम  मौर्य, मिलन सिंह अलावा, मुकेश ठाकुर ,सचिन भावेल रमेश सोलंकी, राजेंद्र मंडलोई, सुरेश सोलंकी, विश्राम मौर्य, कैलाश मंडलोई ऋषि राज दरबार, सुखदेव  नरगेश, राकेश मेहरा, राकेश बोरूद,  जयस के कहीं युवा उपस्थित है।  ज्ञापन का वाचन गेंदालाल रणदा द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News